Posts

ख़ामोशी कभी किसी को न देना अपने चाहने वालो को हर वो चीज़ का जवाब देना जो वो जानना चाहते है या पूछना चाहते है। मगर खामोश रह कर किसी को ख़ामोशी न देना ज़हर से इंसा एक बार मर जाता है लेकिन ख़ामोशी उसे हर पल मौत देती है हर सांस के साथ घुटन देती है अकेले में वो अकेला नही रहता और भीड़ में अकेलापन ढूंढता

ज़रूरत है•••••••

जरुरत है जरुरत के लिए - जानने की जरूरत हे जानने के लिए - समझने की जरुरत हे समझने के लिए - सुनने की जरुरत है सुनने के लिए - देखने की ज़रूरत के लिए - महसूस की महसूस के लिए - जानने की
Image

ईश्वर से मेरी प्रार्थना ( भगवान + खुद़ा + परमेश्वर + वाहे गुरु = ईश्वर* )

( भगवान + खुद़ा + परमेश्वर + वाहे गुरु = ईश्वर* ) ईश्वर से मेरी प्रार्थना है ईश्वर ..... अब मुझे कोई मंज़िल की तलाश नहीं , ना ही भुक है मुझे शानों - शौक़त की ! बस इतना सा मुझसे हो जाये की जो कोई मिले इस सफ़र मैं - " मुझसे " , की दिल मे थोरी जगह मिले जाये उससे ! कोई ग़लती से भी गलती ना हो ऐसी मुझसे, की कभी किसी को ठेस पहुँचे जिससे!! है ईश्वर.... आपका हाथ रखे रखो मुझ पर सदा ऐसे ही और इस सफर मे मार्गदर्शन करते रहो मेरा वैसे ही ,  देखना तेरे रहते सुरज की रोशनी को  अपनी आँखो मे ना उतार लु तो कहना, उन सितारों की भीड़ मे सबसे अलग  अपनी जगह ना बना लू तो कहना !! हो मुझमे ईतनी हैसियत की किसी की जरुरत मे सहरा बनु सकु, करे मुझसे उम्मीद अगर अपने तो बस उनकी उम्मिदो पर खरा उतर सकु,  और आप जानते ही है मैं तो एक छोटा आदमी हु, युवा हु - स्वाभीमानी हु, तभी इस भीड में अकेला हु, यकिनन तकलिफे भी बहुत सी हे राह मे थोड़ा भटका हुआ सा भी हु अन्धेरों में, दुख - दर्द का एहसास भी है मुझे, मगर साथ मेरे तुझ से मिला वह होसला भी है  और धेर्य की वही दोलत भी है,...

A

Aanand kothari
3 / 3 / 13 " न जाने ऐसी श्याम कब देखी रेगिस्ता सा ये सुनहरा आकाश, समुन्दर सा बेहता ये बादल, न जाने ऐसी श्याम कब अब देखुँ, खामोशी से गुनगुनाते ये पंछीयो की सरगंम, हवा मे तेरती ये गुमना सी खुशबु, न जाने ऐसी श्याम कब मिले गुम सुम से होटों पर खामोशी से शब्दो की प्यास होने लगी, सुनी सी राह मै आँखो मै हल्की सी चमक होने लगी, न जाने ऐसी श्याम कब देखी न जाने ऐसी श्याम कब अब देखुँ, न जाने ऐसी श्याम कब मिले । । - आनंद*) 13 - 3 - 13
Aanand Maheshwari*) (@aanandkothari) tweeted at 2:11 PM on Tue, Oct 09, 2012: ## # Kisi Ki khamoshi ko hum uski mazboori kyo man lete hai ? :-/ r kisi Ki hasi ko hum uski khushi kyo samjh lete hai ? :-( ### (https://twitter.com/aanandkothari/status/255588722010120192) Get the official Twitter app at https://twitter.com/download